आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट के लिए पासवर्ड क्या है? ICICI credit card statement password kya hai?

ICICI credit card statement password kya hai

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट को आप डाउनलोड या ईमेल पे प्राप्त कर सकते है. बैंक आपको हर महीने स्टेटमेंट बनते ही आपके ईमेल आईडी पे भेजती है. लेकिन स्टेटमेंट को ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड की ज़रूरत होती है. यह पासवर्ड बैंक के द्वारा तय किया जाता है और एक फॉर्मेट में सेट होता है. हम यह लेख में icici credit card statement password kya hai इसके बारे में विस्तार में जानेंगे और आप यह लेख पढ़ के आपना icici credit card statement को कभी भी खोल सकेंगे.

आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट के लिए पासवर्ड क्या है? ICICI credit card statement password kya hai?

आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड के लिए बैंक ने कुछ फॉर्मेट तय किया है और आपको इसी फॉर्मेट में पासवर्ड दर्ज करना पड़ता है. यह पासवर्ड आपके पर्सनल का उपयोग कर के ही बनाया जाता है जो आपके लिए यूनिक होगा और कोई भी पट नहीं कर पायेगा.

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड पासवर्ड फॉर्मेट –

आपके नाम के पहले चार अंक अंग्रेजी में स्माल लैटर में और आपकी जन्म तिथि DDMM में अंग्रेजी में.

जैसे की – अगर आपका नाम ANAMIKA है और जन्म तिथि ०३ मई १९९९ है तो आपका पासवर्ड होगा anam0305

ध्यान रखे – नाम के पहले चार अक्षर small letter में ही लिखे.

ज़रूर पढ़े – आईसीआईसीआई बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड पासवर्ड कैसे निकाले?

अगर आपको बार बार पासवर्ड दर्ज करने में परेशानी हो रही है या किसी को PDF भेजनी है लेकिन पासवर्ड नहीं बताना है तो pdf से पासवर्ड निकाल देना बेहतर उपाय होगा. हमने यह लेख में PDF से पासवर्ड कैसे हटाये इसके बारे में बताया है. आप आसानी से किसी भी pdf से पासवर्ड को अपने फ़ोन से भी निकाल सकते है और pdf को बिना पासवर्ड के सेव कर सकते है.

FAQ –

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड पासवर्ड कैसे निकाले?

अगर आपको स्टेटमेंट का पासवर्ड निकलना है तो आसानी से यह काम आप ब्राउज़र से कर सकते है. pdf फाइल को क्रोम ब्राउज़र में ओपन कर के प्रिंट ऑप्शन से save as pdf यह विकल्प से फाइल को सेव करे.

आईसीआईसीआई कस्टमर केयर नंबर क्या है?

1800 1020 1239 यह नंबर से आप क्रेडिट card से जुडी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है.

सारांश

हमें यह लेख में icici credit card statement password kya hai इसके बे में विस्तार में जाना. अगर आपको icici bank account या credit card के बारे में किसी भी प्रकार की समस्या है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताये.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top