PhonePe App यह एक UPI payment App है. फोनपे से आप किसी भी बैंक धारक को पैसे भेज सकते है या प्राप्त कर सकते है. अपने फ़ोन का रीचार्ज, बिजली का बिल, टीवी का रीचार्ज अन्य कई सारे काम भी आप फोनपे से कर सकते है. फोनपे से आप upi id, mobile number, account number और QR code से पैसे भेज सकते है. लेकिन यह सभी विकल्प से आप कितने पैसे भेज सकते है यह अगर आपको पता नहीं है तो यह लेख आपके लिए है. यह लेख में हम फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है यह जानेंगे. लेख में PhonePe se kitna paisa bhej sakte hai के सभी विकल्प और उनके लिमिट के बारे में बताया है.
फोनपे से पैसे भेजने के लिए आपको फ़ोनपे में एप को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना है, उसमे रजिस्टर करना है और फिर बैंक अकाउंट जोड़ना पड़ेगा. हमने फ़ोन में में अकाउंट कैसे जोड़े यह लेख में इसके बारे में विस्तार में बताया है.
फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है? PhonePe se ek din me kitna transfer hai?
जैसे की हम जानते है, फ़ोन पे एक UPI पे चलने वाली एप है. UPI के द्वारा तय किये नियमों के अनुसार यह एप चलती है और इसी की लिमिट को अपने यूजर को देती है.
UPI की डेली लिमिट 1 लाख रुपये है. इसका मतलब फ़ोन पे से आप 1 अकाउंट से 1 लाख रूपये दिन में भेज सकते है.
फ़ोन पे से पैसे भेजने के अलग अलग तरीके और उसके लिमिट. 1 din me PhonePe se kitna paisa bhej sakte hai?
क्र. | तरीका | 1 दिन का लिमिट |
---|---|---|
१ | UPI ID | 1 लाख |
२ | अकाउंट नंबर | 1 लाख |
३ | QR कोड | 1 लाख |
४ | मोबाइल नंबर | 1 लाख |
बैंक अकाउंट का लिमिट –
अगर आपने फ़ोन पे २ account जोड़े है तो दोनों account का अलग अलग लिमिट होगा. जैसे अगर मैंने फ़ोन पे में SBI और HDFC यह दो अकाउंट जोड़े हो तो मेsbi से 1 लाख तक और HDFC से 1 लाख तक पैसे भेज सकता हु.
फ़ोन पे से एक बार में कितना ट्रांसफर होता है? PhonePe Limit Per transaction –
अगर आपको एक बार में फ़ोन पे पैसे भेजने हो तो उसका लिमिट पता होना चाहिए. असल में यह लिमिट बैंक डरावा तय किया जाता है और सभी upi में यही लिमिट होता है.
बैंक के अनुसार UPI में एक बार में पैसे भेजने का लिमिट –
क्र. | बैंक | एक बार में UPI से पैसे भेजने का लिमिट |
---|---|---|
१ | HDFC Bank | 1 लाख |
२ | ICICI Bank | 1 लाख |
३ | SBI | 1 लाख |
४ | Kotak Mahindra | 1 लाख |
५ | Axis Bank | 1 लाख |
६ | IDFC First Bank | 25 हजार |
७ | Union Bank | 1 लाख |
८ | Canara Bank | 1 लाख |
९ | Federal Bank | 1 लाख |
ध्यान रखे की यह लिमिट आपके बैंक अकाउंट का प्रकार इस्पे भी निर्भर करता है. जीरो बैलेंस अकाउंट, बेसिक सेविंग अकाउंट अदि अकाउंट प्रकार को कोई बैंक 25 हजार की भी लिमिट लगा सकती है.
यह ज़रूर पढ़े – अपनी UPI आईडी कैसे पता करे?
फोन पे में कितने बार पैसे भेज सकते है? PhonePe se ek din me kitna transfer hota hai?
आप दिन में एक बैंक अकाउंट से १० बार पैसे भेज सकते है. लेकिन कुल रकम 1 लाख ही होगी. जैसे के मे20 हजार रूपये 5 बार भेज सकता हु, या १००० रूपये १० बार भेज सकता हु.
एक अकाउंट का लिमिट ख़तम हो गया हो तो आप दुसरे अकाउंट से पैसे भेज सकते है जिसकी लिमिट भी १० transaction और 1 लाख रूपये कुल यही होगी.
फोनपे की लिमिट कैसे बढ़ाए? Phone pe limit Kaise badhaye?
फोनपे की आपके upi पेमेंट को कण्ट्रोल नहीं करता. upi के द्वारा तय किये गए लिमिट के आधार पर ही फ़ोन पे चलता है. इसका मतलब आप फ़ोन की लिमिट नहीं बढ़ा सकते.
क्या हम फोनपे के जरिए 50000 ट्रांसफर कर सकते हैं?
जी हा बिलकुल आप फ़ोन पे के जरुए एक बार में भी ५० हजार रुपये भेज सकते है.
यह ज़रूर पढ़े – गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें? [3 आसान तरीके]
PhonePe FAQ –
1. क्या फ़ोनपे ऐप सुरक्षित है?
A – फ़ोन पे एक upi से चलने वाल ऐप है जो बिलकुल ही सुरक्षित है. यह एप आपके मोबाइल नंबर और upi id के बिना नहीं चल सकता. अगर आपने मोबाइल सीम को निकल दिया तो यह एप नहीं चलेगा. दुसरे किसी भी मोबाइल में यह एप नहीं चलेगा. ध्यान रखे की आप किसी भी अनजान upi request को accept न करे और अपना upi पिन न दर्ज करे.
2. मैं फोनपे लेनदेन की रिपोर्ट कैसे करूं?
A – अगर आपको लगता है की पैसे गलत अकाउंट में चले गए या पैसे कट हो गए लेकिन सामने वाले को मिले ही नहीं तो आप इसके बारे में रिपोर्ट कर सकत है. फ़ोन में में transaction पेज पर जाये और जो लेनदेन आपको रिपोर्ट करनी है वह खोले.अब contact support यह विकल्प को चुने और अपनी शिकायत यहाँ दर्ज करे. कुछ ही समय में आपको अपने शिकायत का समाधान फ़ोन पे की और से मिल जायेगा.
3. फोनपे काम क्यों नहीं कर रहा है?
A – अगर UPI सर्वर down हो या लोड में हो तो कभी कभी फ़ोन पे काम नहीं करेगा. आप कुछ समय बाद फिरसे प्रयास कर सकते हो या दुसरे बैंक से पैसे भेजने की कोशिश करे.
4. फोनपे का टोल फ्री नंबर क्या है?
A – 080-68727374 / 022-68727374
सारांश –
हमने फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है इसके बारे में विस्तार में जाना. दिन में और एक बार में आप फ़ोन पे से कितना पैसा भेज सकते है यह भी हमने विस्तार में जाना. अगर आपको PhonePe se kitna paisa bhej sakte hai इसके बारे में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें नीचे कमेन्ट में ज़रूर बताये.
एक बार में फोन पे से कितना पैसा भेजा जा सकता है।
एक बार में फ़ोन पे से कितना पैसा भेजा जा सकता है
Humne ₹5000 transfer kiye to 3 din se phone per se paise hi Bank mein Nahin aaya