State Bank of India याने के की एसबीआई अपने ग्राहंकों को अपना बैंक अकाउंट ऑनलाइन manage करने की सुविधा देती है. अपने इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने अकाउंट से जुड़े कई काम आसानी से कर सकते है. अपने सेविंग अकाउंट का statement आप अपने फ़ोन में download कर सकते है. अगर आपने एसबीआई स्टेटमेंट डाउनलोड की है तो आपको उसका पासवर्ड पता होना ज़रूरी है. आज के यह लेख में हम जानेंगे SBI bank statement password kya hota hai लेख में पासवर्ड के फॉर्मेट को विस्तार में बताया है जिसके मदद से आप अपने पासवर्ड को बना सकते है और इस्तेमाल कर सकते है.
SBI statement Password पता करने के लिए किन चीजों की ज़रूरत है?
- आपको अपने बैंक अकाउंट का अकाउंट नंबर पता होना चाहिए.
- बैंक धारक की जन्म तिथि (DOB) आपको पता होनी चाहिए.
- आपके पास बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पता होना चाहिए.
- बैंक स्टेटमेंट की PDF आपके फ़ोन या कंप्यूटर में download हो.
अगर आपके पास बैंक स्टेटमेंट की pdf नहीं है तो यह लेख पढ़ के आप अपने sbi बैंक की स्टेटमेंट pdf download कर ले – SBI statement download कैसे करे?
एसबीआई स्टेटमेंट का पासवर्ड क्या होता है? SBI bank statement password kya hota hai? हिंदी में पूरी जानकारी
SBI account statement की PDF को ओपन करने के आप २ प्रकार से अपने पासवर्ड को बना सकते है –
तरीका 1 – मोबाइल नंबर और जन्म तिथि से SBI bank statement password कैसे बनाए
योनो लाइट एप या एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग से download किये गए स्टेटमेंट के लिए आपको यह फॉर्मेट इस्तेमाल करना होगा. –
पहले 5 अंक – अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर के आखरी 5 अंक.
आखरी 6 अंक – अपने जन्म तिथि को DDMMYY.
अगर आपका मोबाइल नंबर XXXXX12345 और जन्म तिथि ०९ अगस्त १९८२ है तो आपको पासवर्ड होगा – 12345090882
तरीका 2 – अकाउंट नंबर से अपने SBI statement का पासवर्ड कैसे बनाये?
SBI Quick app से account statement download करने पर आपको यह पासवर्ड डालना पड़ेगा –
आपके SBI account का अकाउंट नंबर.
अब आपके फ़ोन में PDF फाइल ओपन हो जाएगी और statement को आप देख सकोगे.
अगर आपको बार बार pdf में पासवर्ड डालना पड़ रहा है तो अप pdf से पासवर्ड को कटा भी सकते है.
ज़रूर पढ़े – एसबीआई अकाउंट में नॉमिनी कैसे चेक करें?
बैंक PDF स्टेटमेंट से पासवर्ड कैसे निकाले?
अपने फ़ोन या कंप्यूटर से भी आप PDF से पासवर्ड निकाल सकते है.
इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र और फ़ोन में PDF रीडर या गूगल ड्राइव एप होना ज़रूरी है. हमने यह लेख में इसके बारे में विस्तार में बताया है – PDF फाइल से पासवर्ड कैसे हटाए? PDF file se password kaise hataye?
SBI statement download करने के तरीके –
आप sbi से अलग अलग तरीकों से अपने अकाउंट का statement निकाल सकते हो,
- इंटरनेट बैंकिंग से
- योनो एप से
- योनो लाइट एप से
- SBI Quick एप से
आप बिना इंटरनेट बैंकिंग से भी अपने एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते है.
सारांश –
हमें आशा है की आपको SBI bank statement password kya hota hai इसका जवाब मिल गया होगा और आपने आपका खुद का पासवर्ड बना लिया होगा. अगर आपको एसबीआई अकाउंट के सबंधित कोई भी जानकरी चाहिए या कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताए.
Mere SBI ka statement open nahin Ho pa raha hai maine mobile number ke aakhri password aur PAN card ke password dal diye lekin mera statement open nahin ho raha hai kafi bar koshish kar li meri samasya ka Samadhan ki jiye