आज कल SBI बैंक द्वारा दी जाने वाली ऑनलाइन सुविधा काफी लोकप्रिय हो रही है. इस ऑनलाइन सुविधाओ मे बैंक कई सारी सेवाए देती है जैसे के अकाउंट बैलेंस चेक करना, बैंक शाखा बदलना, स्टेटमेंट निकलना, मोबाइल नंबर बदलना, आदी. ऐसी ही एक सेवा है अपना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट ऑनलाइन तरीके से निकालना. SBI के इंटरनेट बैंकिंग के मदद से आप अकाउंट statement ऑनलाइन पा सकते है और इस के लिए आपको कोई हस्ताक्षर या ID proof दिखाने की जरूरत नहीं है और इस statement को आप कई पर भी income proof के तोर देख सकते है. इस लेख मे हम ऑनलाइन तरीखे से SBI ka statement kaise nikale इस के प्रक्रिया को विस्तार में देखेगे.
एसबीआई का स्टेटमेंट निकालने के लिए ज़रूरी चीज़े –
- अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना ज़रूरी है.
- SBI netbanking का User ID और Password आपको पता होना चाहिए.
- SBI Yono Lite एप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर के और रजिस्टर कर ले.
ऑनलाइन तरीके एसबीआई का स्टेटमेंट कैसे निकाले | SBI ka statement kaise nikale
ऑनलाइन तरीके से SBI का स्टेटमेंट निकालने के 2 method है हम हर एक method को विस्तार मे देखेंगे.
तरीका १ – इंटरनेट बैंकिंग की मदद से SBI ka statement kaise nikale?
- अपने मोबाइल/कंप्यूटर मे SBI की लिंक ओपन करे- www.onlinesbi.com
- इंटरनेट बैंकिंग के User ID और Password के मदद से अपने अकाउंट मे लॉग इन करे.
- अब menu से My Accounts & Profile के option पर click करे.
- अब नए स्क्रीन से Account statement के option पर click करे.
- अब अपने Account number और Statement duration को चुने. आपको सिर्फ एक साल तक का अकाउंट स्टेटमेंट मिल सकता है.
- अपना अकाउंट statement को देखने के लिए Go बटन पर click करे.
- अब आपको स्क्रीन पर स्टेटमेंट देखने मिलेगा, अगर आपको स्क्रीन पर नीचे कोई notification आता है जैसे की – आपके 150 transaction पुरे हो चुके है तो आप बाकी के transaction pending statement के section मे जा कर देख सकते है.
- स्टेप 8 – सबी transaction के statement को डाउनलोड करने के लिए Pending statement के option पर click करे.
- अब नए स्क्रीन पर आपको आपके pending statement देखने मिलेगा और इसका आपको एक request ID भी मिलेगा.
- पूरा statement बने के लिए कुछ समय लगेगा. पूरा statement बनने के बाद आपकी request ID status pending से प्रोसेस मे change होगा. proceed होने के बाद statement देखने के लिए request ID पर click करे.
- statement के नीचे दिए हुए Download बटन पर click करे और Download to PDF format को select करे.
यह 11 step में आप आसानी से अपना स्टेटमेंट निकाल सकते है.
SBI से स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए विडियो जानकारी –
आप यह विडियो के जरिए अपने खाते का स्टेटमेंट कैसे निकलते है यह आसानी से जान सकते है –
ज़रूर पढ़े – SBI account में पैन कार्ड कैसे लिंक करे?
तरीका २ – Yono Lite App के द्वारा SBI ka statement kaise nikale?
ये एक बहुत ही आसान ऑनलाइन तरीका है जिसके मदद से आप अपना अकाउंट statement कई से भी निकाल सकते हो. इस प्रोसेस को हम कुछ मिनटों में पूरा कर सकते है. तो चलो इस method की प्रोसेस स्टेप by स्टेप देखते है.
- अपने फ़ोन मे SBI Yono Lite app को ओपन करे.
- इंटरनेट बैंकिंग के User ID और Password या फिर PIN के मदद से अपने अकाउंट मे लोग इन करे.
- अब main स्क्रीन से My Account के option पर click करे.
- अब लिस्ट से View/Download statement के option पर click करे.
- अब अपने Account number और Statement Duration को चुने, आपको सिर्फ एक साल का बैंक statement मिल सकता है.
- अब Download बटन पर click करे.
- अब स्क्रीन पर आपको एक मेसेज आएगा की आपका statement successfully डाउनलोड हो चूका है.
- statement की PDF Download फाइल आप pdf viewer app मे देख सकते है.
- आप इस डाउनलोड किए हुए फाइल का कभी भी प्रिंट निकाल सकते है.
इसी तरह यह ९ step में आप अपना स्टेटमेंट एप की मदद से आसानी से निकाल सकते है.
ज़रूर पढ़े – SBI मे मोबाइल नंबर कैसे बदले?
सारांश-
इस लेख मे हमने SBI ka statement kaise nikale इसके दोनों तारीके विस्तार मे देखे है अगर आपको इस पोस्ट से लेकर कोई भी परेशानी है तो नीचे comment करके ज़रूर पूछे.
10 year old kaise nikale sbi ka statement