SBI account में पैन कार्ड कैसे लिंक करे? SBI account me PAN card kaise link kare?

SBI account me PAN card kaise link kare

RBI के आदेश अनुसार हर के अकाउंट होल्डर को अपनी KYC प्रोसेस और PAN रजिस्ट्रेशन पूरा करना ज़रूरी है. SBI ने PAN रजिस्ट्रेशन करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई है. इस गाइड मे हम देखेंगे की इंटरनेट बैंकिंग से SBI account मेPan card कैसे link करे? SBI account me PAN card kaise link kare के बारे में सभी जानकारी विस्तार में step by step तरीके से जानेंगे.

SBI account me Pan card link करने के लिए किन चीजों की ज़रूरत है?

  1.  आपके पास SBI इंटरनेट बैंकिंग का username होना चाहिए.
  2. SBI Net बैंकिंग का पासवर्ड.
  3. SBI Net बैंकिंग का profile password.

स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस से SBI account मेPan card link करने के की प्रोसेस? SBI account me PAN card kaise link kare हिंदी में step by step प्रोसेस.

  1. Step1: अपने कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन मेSBI net banking वेबसाइट को  username और password डाल कर लॉग इन करे – https://www.onlinesbi.com/
  2. Step2: Main menu मे ‘My accounts & Profile’ इस option पर click करे.
  3. Step3: Sub menu मे’Profile’ इस option पर क्लिक करे.
  4. Step4: अब menu में से ‘PAN Registration‘ पे क्लिक करे.click on pan registration option in sbi net banking
  5. Step5: अब आपका Profile password डाले और Continue बटन पे क्लिक करे.
  6. Step6: नए पेज में अब ‘click here to register‘ ऑप्शन पे क्लिक करे.
  7. Step7: अब अगले स्क्रीन पे अपना PAN card नंबर दर्ज करे और एक और बाद PAN number सही सही दर्ज करे.
  8. Step8: अब आपके registered mobile नंबर पे एक OTP प्राप्त होगा. यह OTP स्क्रीन पे दी गए जगह पे सही सही दर्ज करे.
  9. Step9: OTP वेरीफाई करने के बाद आपकी PAN registration की request भेज दी गई है. स्क्रीन पे आपको ‘Your PAN update request received’ ऐसा मेसेज लिखा आएगा.

आपका PAN सात दिन में बैंक खाते से लिंक किया जाएगा. request को reject न हो इसलिए आपका PAN नंबर सही सही दर्ज करे और गलती न करे.

SBI PAN Link का स्टेटस कैसे देखे?

PAN लिंक हुआ है या नहीं यह आप online देख सकते है.

  1. PAN registration के पेज पे ‘Check Status’ पे  क्लिक करे.
  2. यह पर आपको PAN link status दिखा जायेगा – Pending/Accepted/Rejected.

ज़रूर पढ़े – PDF फाइल से पासवर्ड कैसे हटाए? PDF file se password kaise hataye?

सारांश

यह लेख में हमने देखा की SBI account me PAN card kaise link kare? अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताए.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

1 thought on “SBI account में पैन कार्ड कैसे लिंक करे? SBI account me PAN card kaise link kare?”

error:
Scroll to Top