आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड को अनब्लॉक कैसे करें? ICICI credit card ko unblock kaise kare?

ICICI credit card ko unblock kaise kare

आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड के सेवाओं का हम ऑनलाइन तरीकों के मदद से इस्तेमाल कर सकते है जैसे की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या फिर मोबाइल बैंकिंग. अगर आपने अपना कार्ड Temporary Block किया है तो आप उस है ऑनलाइन सेवाओं के मदद से उस है वापस अनब्लॉक भी कर सकते हो. इस पोस्ट में हमने ICICI credit card ko unblock kaise kare इसके 2 ऑनलाइन तरीके विस्तार में जानने वाले है.

ऑनलाइन तरीके से ICICI credit card ko unblock करने के लिए किन चीजों की ज़रूरत है?

  1. रजिस्टर मोबाइल नंबर – बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए. जानिए icici mobile नंबर कैसे बदले?
  2. रजिस्टर मोबाइल नंबर active होना चाहिए ताकी बैंक द्वारा SMS भेजा हुआ OTP आपको मिल सके.
  3. अगर आप इंटरनेट बैंकिंग के मदद से आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड को अनब्लॉक करना चाहते हो तो आपको  इंटरनेट बैंकिंग का User ID और पासवर्ड पता होना चाहिए.
  4. आप WhatsApp App के मदद से भी अपना credit कार्ड अनब्लॉक कर सकते हो. इसके लिए आपका WhatsApp नंबर और बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर एक होना चाहिए.
  5. अगर आप App के मदद से अपना credit कार्ड अनब्लॉक करना चाहते हो तो आपको iMobile login PIN पता होना चाहिए.

ICICI credit card ko unblock करने के तरीके?

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड को अनब्लॉक करने के  तरीके है?

  1. iMobile App के मदद से.
  2. WhatsApp के द्वारा.

A] iMobile App के मदद से ICICI credit card ko unblock kaise kare?

  1. अपने मोबाइल में iMobile App को ओपन करे.
  2. अब लॉग इन पिन डाल कर app में लॉग इन करे.
  3. अब Cards&Forex यह विकल्प को चुने.
  4. अगले पेज पर से अपना credit कार्ड चुने जिसको आपको अनब्लॉक करना है.
  5. अब Manage Card यह ऑप्शन को चुने और अलग अलग ऑप्शन से Unblock Credit Card ऑप्शन को चुने.
  6. नए स्क्रीन से अपना कार्ड चुने और Unblock ऑप्शन को चुने.
  7. आपका कार्ड अब तुरंत अनब्लॉक हो जायेगा.

ज़रुर पढ़ेआईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढाए?

B] WhatsApp के द्वारा ICICI credit card ko unblock kaise kare?

  1. अपने मोबाइल में आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड WhatsApp बैंकिंग नंबर को दिए हुए नंबर पर क्लिक कर के तुरंत save करे- 8640086400
  2. अब मोबाइल पर आए हुए OTP को डाल डाल कर अकाउंट को वेरीफाई करे.
  3. अब WhatsApp app में जा कर इस नंबर से Menu टाइप करे के एक मेसेज भेजे.
  4. अब Credit Card Services इस option को चुने.select credit card services option in icici whatsapp banking
  5. अब Block/Unblock My credit card इस option पर क्लिक करे.select block unblock credit card
  6. अब आप Unblock बटन को सिलेक्ट करे.click on unblock card
  7. अब आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक OTP आएगा उस है WhatsApp में डाल कर मेसेज को भेजे.
  8. अब आपका क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक हो गया है और आप उस है हमेशा की तरह इस्तेमाल कर सकते हो.

ज़रुर पढ़ेआईसीआईसीआई बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

सारांश-

इस पोस्ट में हमने ICICI credit card ko unblock kaise kare इसके 2 ऑनलाइन तरीके विस्तार में जाने है. अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी परेशानी या सवाल हो या फिर इन स्टेप को फॉलो करते समय कोई भी दिक्कत हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रुर पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top