क्या आपको भी अपना Paytm बैंक अकाउंट बंद करना है जो पहले आप इस्तमाल करते थे लेकिन अभी आपको उस Paytm बैंक अकाउंट की जरुरत नही है. तो आप बड़ी आसनी से उसे बंद कर सकते है. इस पोस्ट में हम online Paytm bank account band kaise kare वह भी सिर्फ 5 मिनट के अंदर इसके बारे में जाना है.
Table of Contents
online Paytm bank account band करने के लिए किन चीजो की जरुरत है?
- आपको ४ अंक का पिन पता होना चाहिए ताकि आप अपने Paytm App में बैंक सेक्शन का dashboard ओपन हो सकता है.
- आपके मोबाइल फ़ोन में इन्टरनेट कनेक्शन होगा चाहिए.
- Paytm बैंक अकाउंट के पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आपके पास दूसरा बैंक अकाउंट डिटेल्स होने चाहिए.
पेटीएम बैंक अकाउंट कैसे बंद करे | Online Paytm bank account band kaise kare
Paytm बैंक सेविंग अकाउंट बंद करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करे.
- अपने फ़ोन में Patym App को ओपन करे.
- अब App में निचे दिए हुए मेनू बार सेक्शन से Bank Section को सेलेक्ट करे.
- अब ४ अंक का पिन डाले जो आपने सेट किया होगा.
- बैंक सेक्शन में लॉग इन होने के बाद राईट स्वाइप करे स्क्रीन पर ताकि आपका Paytm menu ओपन हो.
- अब 24X7 Help option को सेलेक्ट करे.
- अब Saving Account के सेक्शन को सेलेक्ट करे.
- अब नए स्क्रीन पर दिए हुए “Issue with my Saving Account” के option को सेलेक्ट करे.
- अब अगले स्क्रीन पर आपको “I want to close my Saving Account” इस option को सेलेक्ट करना है.
- नए स्क्रीन पर आपको आपके Paytm सेविंग अकाउंट की डिटेल्स देखने मिलेगी अब निचे दिए हुए Confirm बटन पर क्लिक करे.
- अब आपकी टिकेट प्रॉब्लम बुक होगई है और आपको स्क्रीन पर आपका Ticket नंबर भी देखने मिलेगा.
- कुछ समय बाद आपको Paytm बैंक अधिकारी का एक कन्फर्मेशन कॉल आएगा जिसमे वो आपसे confirm करेगा आपके Paytm अकाउंट क्लोज करने के बारे में.
- उस अधिकारी को सिर्फ अपना Paytm सेविंग अकाउंट बंद करने का कन्फर्मेशन देना और उन है अपने Paytm wallet और Paytm Postpaid फैसिलिटी को बंद न करे ये बताना.
- Paytm अधिकारी को कन्फर्मेशन मिलने के बाद 24 घंटे के अंदर आपका Paytm बैंक अकाउंट बंद हो जाएगा.
यह आसन स्टेप्स में आप अपने PayTM Payments Bank के खाते को बंद कर सकते है.
जरुर पढ़े – फोनपे में अकाउंट कैसे जोड़े? Phonepe me Account kaise jode?
सारांश –
इस पोस्ट में हमने online Paytm bank account band kaise kare वो बिन सिर्फ 5 मिनट के अंदर इसके बारे में जाना है. अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ कोई भी सवाल हो तो हमे निचे कमेंट करके जरुर पूछे.