HDFC बैंक अपने ग्राहकों को कई सरे डिजिटल बैंकिंग सुविधा देती है जिस के मदद से आप बैंक अकाउंट को अपने कंप्यूटर/मोबाइल से मैनेज कर सकते हो. HDFC debit card होल्डर e-Com websites पर online transaction के लिए अपने card को इंटरनेट बैंकिंग के मदद से चालू कर सकते है. इस लेख मे हम online transaction ke liye HDFC Debit card ko activate kaise kare इस की प्रोसेस स्टेप by स्टेप मे देखेंगे.
online transaction ke liye HDFC Debit card ko activate करने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?
ऑनलाइन लेनदेन के लिए HDFC डेबिट कार्ड एक्टिवेट कैसे करें? Online transaction ke liye HDFC Debit card ko activate kaise kare?
- स्टेप 1 –अपने मोबाइल/कंप्यूटर मे HDFC नेट बैंकिंग के website को ओपन करे- https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/
- स्टेप 2 – अपना Customer ID और User ID डाल कर Continue बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 3 – अब अपना HDFC net banking password डाले और Phrase-image combo को select करे.
- स्टेप 4 – आप अकाउंट मे लॉग इन होने के बाद main menu से CARDS option को select करे.
- स्टेप 5 – अब Debit card के section से Request इस option को select करे.
- स्टेप 6 – अब sub menu से Set Card Control/Usage Limits के option पर क्लिक करे.
- स्टेप 7 – अब लिस्ट से अपने Debit card को चुने और Continue बटन पर click करे.
- स्टेप 8 – अब Daily Domestic usage/Limits को ओपन करे और Online Usage के option को ON करो और आपके transaction लिमिट को सेट करो.
- स्टेप 9 – अब नीचे दिए हुए Continue बटन पर click करे.
- स्टेप 10 – अब अगले स्क्रीन पर आपके सिलेक्शन को confirm करो और Continue बटन पर click करे.
इसी तरह आप नेट बैंकिंग से आसानी से international transaction को enable कर सकते है.
ज़रूर पढ़े – एचडीएफसी बैंक में पता कैसे बदले?
सारांश-
आप बहुत आसानी से आप HDFC नेट बैंकिंग के मदद से online transaction ke liye HDFC Debit card ko activate कर सकते हो. मौजूदा समय मे HDFC मोबाइल app के मदद से ऑनलाइन transaction को enable करने का कोई option बैंक द्वारा दिया नहीं है. जैसे ही बैंक इस के बारे मे कोई अपडेट देती है हम आपको इसके बारे मे जानकारी देंगे.
अगर आपको online transaction ke liye HDFC Debit card ko activate kaise kare? इस के बारे मे कोई भी परेशानी है तो नीचे comment करके ज़रूर पूछे.