SBI मे अपना पता कैसे बदले? SBI me address kaise change kare? [3 दिन का प्रोसेस]

SBI me address kaise change kare

भारत मे SBI एक भरोसेमंद बैंक है. SBI बैंक द्वारा दी जाने वाले सुविधा जैसे के उनके कई सरे शाखा और ATM है, उनकी बहुत अच्छी ऑनलाइन सुविधा है, अगर आपका SBI मे अकाउंट है तो इस पोस्ट का आपको ज़रूर फायदा होगा. इस लेख मे हम देखेंगे के SBI me address kaise change kare?

अगर किसी कारण आप ने आपका घर का पता बदल रहे हो तो आपको उसे बैंक मे अपडेट करना ज़रूरे है, अगर आपका address बैंक मे अपडेटेड नहीं तो बैंक आपको contact नहीं कर पाएगी और ज़रूरी document आप तक नहीं पोहचेगा.

RBI के नए आदेशानुसार चिप लगे हुए atm card को आपके address पर भेजना होता है और अगर ऐसे मे आपका address अपडेटेड नहीं तो आपको बैंक द्वारा दिया हुआ atm card नहीं मिलेगा. इस लिए पता बदलने के प्रोसेस को जानना ज़रूरी है.

SBI अकाउंट मे अपना पता बदलने के लिए किन दस्तावेज की ज़रूरत है?

आपको इस काम के लिए सिर्फ KYC के ही document लगेंगे जैसे की-

  1. आधार कार्ड.
  2. पैन कार्ड.
  3. राशन कार्ड.
  4. नरेगा कार्ड.
  5. LIC Policy – जिस पर आपका पता दिया है.
  6. वोटर आईडी कार्ड.

SBI मे अपना पता कैसे बदले? SBI me address kaise change kare?

sbi में आपका पता बदले के लिए फोलहाल कोई भी ऑनलाइन तरीका उपलब्ध नहीं है. आपको बैंक ब्रांच में जा कर sbi address change form भरना होगा. इसकी प्रोसेस नीचे step by step तरीके से दी गई है –

  • स्टेप 1 – सब से पहले आपको SBI के शाखा मे जाना है.
  • स्टेप 2 – बैंक जाने पर आपको बैंक से address change के फॉर्म को लेना है.
  • स्टेप 3 – अब उस फॉर्म मे आपको आपका अकाउंट नंबर, आपका पुराना पता, नया पता ये जानकारी सही सही भरनी है.
  • स्टेप 4 – अब उस फॉर्म पर अपने हस्ताक्षर करे जो आपकी SBI मे रजिस्टर है और की डेट डालना मत भूले.
  • स्टेप 5– अब जिस document मे आपका address दिया है उसका झेरॉक्स निकाले और उस पर आपके हस्ताक्षर  करे.
  • स्टेप 6 – अब उन document को बैंक के अधिकारी के पास सबमिट करे.
  • स्टेप 7 – बैंक अधिकारी आपको सबमिट किए हुए कागजात के ओरिजिनल कॉपी लेकर आपका address verify करेगा.
  • स्टेप 8 – उसके बाद बैंक आधिकारी बैंक मे आपका address अपडेट करेंगे.
  • स्टेप 9 – कुछ ही मिनट के अंदर आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS आएगा की आपका address बदला गया है.

इन स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से आपना address बैंक मे बदल सकते है.

ज़रूर पढ़े – एसबीआई का CIF नंबर कैसे पता करे? SBI ka CIF Number kaise pata kare?

SBI अकाउंट मे आपका address अपडेट हुआ है या नहीं यह कैसे पता करे –

आप SBI इंटरनेट बैंकिंग के मदद से अपना अपडेट एड्रेस देखा सकते है.

  1. sbi नेट बैंकिंग website को अपने फ़ोन में या कंप्यूटर के ब्राउज़र में ओपन करे – onlinesbi.com
  2. sbi नेट बैंकिंग Username और Password के मदद से अकाउंट मे लॉग इन करे.
  3. अब menu से ‘Account Statement‘ के ऑप्शन पे क्लॉक करे.
  4. अब अगले स्क्रीन पे अपना अकाउंट नंबर चुने.
  5. अब अपने स्टेटमेंट का अवधि चुने और Proceed बटन पर क्लिक करे. आप ‘By Month’ . ‘Last 3 Month’, ‘Last 6 Month’ में से चुन सकते है यह फिर ‘By Date’ चुन के आपको जो अवधि का statement चाहिए वह दर्ज करे. ( आप 1 साल तक कोई भी sbi statement download कर सकते है.)
  6. अब नए स्क्रीन पर आपको आपके अकाउंट डिटेल्स देखने मिलेंगे उसमे आपका नया पता भी देखने को मिलेगा.

ज़रूर पढ़े – SBI नेट बैंकिंग Username भुल गया कैसे ढूंढे? SBI Net Banking username bhul gaya kaise nikale?

सारांश
इस पोस्ट मे हमने देखा के कैसे आप SBI me address kaise change kare. आपको सिर्फ एक फॉर्म भरना है और उसे बैंक मे जमा करना है. अगर आपको इस से लेकर कुछ भी परेशानी है तो नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top