आपको SBI credit card के द्वारा ऑनलाइन transaction करने के लिए आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को डालना ज़रूरी है. तभी आपका transaction पूरा हो सकता है. अगर आपने आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर बदल दिया है तो आपको उसे तुरंत अपडेट करना चाहिए ताकी आप आपके SBI credit के transaction को पूरा कर सके. इस लेख में हमने SBI credit card ka mobile number kaise change kare इसके प्रोसेस को डिटेल में देखा है.
SBI credit card ka mobile number change करने के लिए किन चीजो की जरूरत है?
- पुराना नंबर मौजूद है तो आप तरीका 1 पढ़े.
- अगर आपके पास पुराना नंबर नहीं तो भी आप अपना SBI credit card ka mobile number बदल सकते है. इसके लिए तरीका २ पढ़े.
- आपका SBI कार्ड activate होना चाहिए. पता करे की SBI क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन activate कैसे करे.
- आपको आपके SBI कार्ड का USER ID और पासवर्ड पता होना चाहिए ताकी आप App या फिर वेबसाइट में लॉग इन कर सके.
एसबीआई क्रेडिट कार्ड का मोबाइल नंबर कैसे बदले? SBI credit card ka mobile number kaise change kare?
आपका मोबाइल नंबर बदलने के लिए २ तरीके उपलब्ध है.
हम यह दोनों तरीकों के बारे में विस्तार में जानेंगे –
तरीका 1 – पुराना नंबर मौजूद होने पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड का मोबाइल नंबर कैसे बदले?
हमने यहाँ पर SBI क्रेडिट कार्ड नंबर कैसे बदले इसकी डिटेल प्रोसेस नीचे दी है. आप अपना मोबाइल नंबर मोबाइल app या वेबसाइट इन दोनों के मदद से बदल सकते हो. ये दोनों तरीके एक जैसे ही है हम यहाँ पर मोबाइल app के तरीके को देखेंगे.
- स्टेप 1 – अपने मोबाइल में SBI credit कार्ड app को डाउनलोड करे और अपने user ID और पासवर्ड के मदद से लॉग इन करे.
- स्टेप 2 – अब बाए और के menu से My Profile option पर क्लिक करे.
- स्टेप 3 – अब menu से मोबाइल नंबर के सामने दिए हुए Edit Contact Details पर क्लिक करे.
- स्टेप 4 – आपके पुराने फ़ोन पर अब एक OTP आएगा. यह कोड स्क्रीन पर दर्ज करे और Submit बटन पे क्लिक करे.
- स्टेप 5 – अब मोबाइल नंबर के सामने Edit icon पे क्लिक करे.
- स्टेप 6 – अब अपना अपना नया मोबाइल नंबर डाले और फिर Generate OTP बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 7 – आपके नए मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा.
- स्टेप 8 – इए OTP को स्क्रीन पर दिए हुए बटन पर डाले और फिर Confirm बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 9 – अब आपको स्क्रीन पर एक मेसेज आएगा जिसमे आपको बता दिया जाएगा की आपके SBI credit कार्ड मोबाइल नंबर बदलने की request बैंक को मिल गई है और इसके लिए आपको आने वाले समय में बैंक अधिकारी का कॉल आएगा ताकी वह आपके इस मोबाइल नंबर बदलने के मांग को Confirm कर सके.
- स्टेप 10 – आपका बैंक अधिकारी के साथ कॉल हो जाने पर और आपके द्वारा मोबाइल नंबर बदलने के मांग को confirm करने के बाद आपका नया मोबाइल नंबर बैंक में अपडेट हो जाएगा.
इस तरह इन स्टेप को फॉलो करके आपका अपना मोबाइल नंबर बैंक में अपडेट कर सकते है.
ज़रूर पढ़े – SBI credit कार्ड की लिमिट कैसे बढाए?
तरीका 2 – पुराना नंबर मौजूद ना होने पर SBI credit card ka mobile number kaise change kare?
अगर आपके पास पुराना नंबर नहीं है या बंद हो गया है तो आप यह तरीके से नया नंबर card के साथ जोड़ सकते है.
- स्टेप 1 – अपने मोबाइल में SBI credit कार्ड app को डाउनलोड करे और अपने user ID और पासवर्ड के मदद से लॉग इन करे.
- स्टेप 2 – अब बाए और के menu से Profile option पर क्लिक करे.
- स्टेप 3 – अब Update Contact with KYC यह ऑप्शन पे क्लिक करे.
- स्टेप 4 – अब आपका नया नंबर दर्ज करे और Generate OTP बटन पे क्लिक करे.
- स्टेप 5 – आपके नए नंबर पर अब एक otp आएगा. यह otp स्क्रीन पे दर्ज करे और Submit बटन दबाये.
- स्टेप 6 – अब आपको KYC करना होगा. VKYC होने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर बदल सकते है.
इसी तरह आसानी से आप अपना मोबाइल नंबर बदल सकते है वो भी पुराना नंबर मौजूद न होने पर.
ज़रूर पढ़े – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मे ईमेल आईडी कैसे बदले?
सारांश-
इस लेख में हमने SBI credit card ka mobile number kaise change kare इसके प्रोसेस को डिटेल में देखा है. अगर आपको इन स्टेप को फॉलो करने में कोई परेशानी आए या फिर इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.
मेरा sbi क्रेडिट कार्ड में रजिस्टर्ड नंबर खो गया है और sbi card एप्लीकेशन भी लॉग आउट हो चुकी है, लॉग इन करने के लिए otp खोए हुए नंबर पर जा रहा है, बैंक वालो ने खाते का नंबर तो बदल दिया लेकिन क्रेडिट कार्ड का नंबर नही बदल रहे हैं, वो कह रहे हैं ऑनलाइन प्रोसेस होती है खुद करो, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कैसे नया नंबर अपडेट करूँ, कृपया मार्ग दर्शन करें