आपने अगर hdfc में एफडी की है तो इसे आप ऑनलाइन manage कर सकते है. आप ऑनलाइन तरीके से अपनी एफडी बना सकते है और इसे तोड़ भी सकते है. आप यह काम HDFC Netbanking से कर सकते है. हमने इस लेख में HDFC bank me fd kaise tode इसके बारे में इस्तार में बताया गया है.
Table of Contents
HDFC Bank me FD तोड़ने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है.
- HDFC Customer ID.
- HDFC इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड.
- HDFC Mobile बैंकिंग Quick Access PIN.
एचडीएफसी में एफडी कैसे तोड़े? HDFC bank me FD kaise tode हिंदी में पूरी जानकारी
- HDFC इंटरनेट बैंकिंग के मदद से.
- HDFC मोबाइल App के सहारे.
हम हर एक तरीके को विस्तार में देखेंगे.
A] इंटरनेट बैंकिंग के मदद से HDFC bank me fd kaise tode?
- अपने मोबाइल/कंप्यूटर में HDFC इंटरनेट बैंकिंग के वेबसाइट को ओपन करे- https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/
- अब अपने Customer ID या username डाल कर Login बटन पर क्लिक करे.
- अब अपने इंटरनेट बैंकिंग के पासवर्ड को डाल कर अपने Secure Access Image को confirm करे.
- अकाउंट में लॉग इन होने के बाद, बाए और दिए हुए Transact option पर क्लिक करे.
- अब आए हुए लिस्ट से Liquidate Fixed Deposit के option पर क्लिक करे.
- अब नए पेज से आपको जिस FD अकाउंट को तोड़ना है उसे सिलेक्ट करे और फिर लिस्ट से अपने HDFC सेविंग अकाउंट को भी सिलेक्ट करे जिसमे आपने FD खोला है.
- अब नए पेज से आपने ने जो डिटेल्स डाले है उसे सिलेक्ट करे. उस ही पेज पर आपको FD समय के पहले तोड़ने के वजा से जो दंड आपको बैंक लगाएगी वो भी देखने मिलेगा और आपके सेविंग अकाउंट में कितने पैसे आएंगे वो भी देखने मिलेगा.
- अब नीचे दिए हुए Confirm बटन पर क्लिक करे.
- इस तरह आपकी FD आपने तोड़ दी है और आपके सेविंग अकाउंट में FD + इंटरेस्ट अकाउंट ट्रान्सफर हो जाएगी.
ज़रूर पढ़े – एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट ईमेल पर कैसे निकाले?
B] मोबाइल App के सहारे HDFC bank me fd kaise tode?
मोबाइल एप के जरिए भी आप आसानी से यह काम कर सकते है.
- अपने मोबाइल में HDFC मोबाइल app को ओपन करे.
- HDFC customer id और पासवर्ड के मदद से लॉग इन करे.
- आप बायोमेट्रिक Authentication या फिर एक 4 अंक का PIN भी लॉग इन के लिए सेट कर सकते है ताकी आपको हर बार customer id और पासवर्ड डालने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
- अपने अकाउंट में लॉग इन होने के बाद बाए और दिए हुए menu icon पर क्लिक करे.
- अब menu से save option पर क्लिक करे,
- अब sub menu से Deposits के option को सिलेक्ट करे.
- अब लिस्ट से अपने FD अकाउंट को सिलेक्ट करे.
- अब नीचे दिए हुए Break this Deposit के option पर क्लिक करे.
- अब नए पेज पर आपको कितने पैसे account में मिलेंगे और कितना चार्ज लगेगा यह बताया जायेगा.
- यहाँ पर CONFIRM बटन दबाये.
- अब आपकी एफडी ब्रेक हो गयी है और FD की रकम और interest आपको अपने बैंक खाते में मिलेगा.
ज़रूर पढ़े – एचडीएफसी बैंक मे नॉमिनी कैसे जोड़े?
सारांश –
हमने यह लेख में HDFC bank me fd kaise tode इसके बारे में दो आसान तरीके देखे. अगर आपको अपने HDFC bank खाते के बारे में कोई भी समस्या है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताये.
mene hdfc bank me 6 saal ke liye per year 50000 deposit karna hai mera abhi 1 saal complete hogaya or mujhe paise ki jarurat hai fd se mere 50000 nikalne hai to mil payega kya mera paisa