SBI Yono Lite यह एक एसबीआई का बेहतरीन एप है जिसके मदद से आप अपने फ़ोन से ही बैंक अकाउंट मैनेज कर सकते है. योनो लाइट एप में अप्पको एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग की लगबघ सभी ज़रूरी सेवाएं मिलती है. यह एप में आप इंटरनेट बैंकिंग usernameऔर password दर्ज कर के या फिर छे अंक का MPIN दर्ज कर के लॉग इन कर सकते है. सबसे आसानतरीका है 6 digit MPIN. अगर आप अपने योनो लाइट एप का MPIN भूल गए है तो यह लेख आपके लिए है. यह लेख में Yono Lite MPIN kaise change kare इसके बारे में विस्तार में बताया गया है.
योनो लाइट का एम पिन बदलने के लिए किन चीजों की ज़रूरत है?
- एसबीआई के इंटरनेट बैंकिंग का username आपको पता होना चाहिए.
- एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग का password आपको पता होना चाहिए.
- बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास हो.
- मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए ताकि SMS प्राप्त हो.
बस यह तीन चीजों से आप अपने योनो लाइट एप का पिन बदल सकते है.
Yono lite MPIN kaise change kare? योनो लाइट का एम पिन कैसे बदले?
नीचे दिए गए निर्देशों का अनुसरण करे –
- अपने फ़ोन में योनो लाइट एप को खोले.
- गलत पिन दबाने पर स्क्रीन पर ऐसा बताया जायेगा.
- अब आपको इंटरनेट बैंकिंग Username और Password से लॉग इन करना है.
- लॉग इन बटन पे क्लिक करते ही आपके फ़ोन में OTP आएगा. यह OTP स्क्रीन पर दर्ज करे.
- अब आप एप में लॉग इन हो गए हो. होमपेज से menu icon पे क्लिक करे.
- खुल गए menu में से ‘Manage Easy PIN‘ ऑप्शन पे क्लिक करे.
- नए पेज से ‘Enable Easy Login PIN‘ को ON करे.
- इसी स्क्रीन पे अब अपना छे अंक का पिन दर्ज करे.
- पिन के बारे में ज़रूरी चीज़े – A) आपका नया पिन पुराने तीन पिन से अलग हो. B) पिन के अंको में कोई एक अंक दोबारा मत दोहराए जैसे 114035 इसमें 1 दोबारा हो गया है ऐसा नहीं चलेगा.
- पिन दर्ज करने के बाद वाही पिन दोबारा दर्ज करे, “I Accept” बटन पे टिक करे और आखरी में Confirm बटन पे क्लिक करे.
अब आपका इजी पिन ban गया है. नए पिन के साथ आप योनो लाइट में लॉग इन कर सकते है.
सारांश –
इसी तरह आप बड़े ही आसानी से अपने फ़ोन के योनो लाइट एप का एम पिन बदल सकते है. अगर आपको यह लेख में दी गई जानकारी yono lite mpin kaise change kare इसके बारे में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताए.