Axis बैंक हर एक customer को डेबिट कार्ड की सुविधा देता है ताकी लोग ATM मे जाकर तुरंत पैसे निकाल सके. अगर कही गलती से आपने अपना ATM card खो दिया या फिर ATM card चोरी हो गया तो उसका कोई गलत इस्तेमाल कर सकता है ऐसे समय ATM को तुरंत ब्लॉक करना ज़रूरी है. इस लेख मे मैंने आपको Axis bank ka ATM card kaise block kare इस से जुडी सभी जानकारी आसान भाषा मे बताई है. इस है पढ़ कर आप अपना ATM card तुरतं आसानी से ब्लॉक कर सकते है.
Axis ATM card block करने के लिए किन चीजो के ज़रूरत है?
नीचे दिए हुए चीजो में से चीज़े आपके पास होना ज़रूरी है.
- बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना ज़रूरी है.
- मोबाइल नंबर active होना चाहिए ताकी आप उस से कॉल लगा सकते हो.
- Axis Internet Banking User ID और password. (नेट बैंकिंग से कार्ड block करने के लिए)
Axis bank ka ATM card block करने के तरीके?
हम ये सरे तरीके विस्तार मे देखेंगे.
Method 1 – कॉल करके Axis bank ka ATM card kaise block kare?
Axis बैंक ने ATM card block करने के लिए एक नंबर अगल से दिया है. उस नंबर पर कॉल लगाकर आप अपने ATM card को ब्लॉक कर साकते है ताकी उसका कोई गलत इस्तेमाल ना कर सके.
Axis bank ka ATM card block करने के लिए इस नंबर पर कॉल करे- +912267987700
Method 2 – SMS द्वारा Axis bank ka ATM card kaise block kare?
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से messaging app को ओपन करे.
- अब इस मेसेज को टाइप करे BLOCKCARD
- इस मेसेज को नीचे दिए नंबर पर भेज दे-
एक्सिस डेबिट कार्ड ब्लॉक नंबर – +919717000002 OR 5676782 - मेसेज भेजने के बाद आपका card block हो जाएगा और card block का मेसेज भी आपको आएगा.
Method 3 – नेट बैंकिंग के मदद से Axis bank ka ATM card kaise block kare?
आप एक्सिस नेट बैंकिंग अकाउंट मे जाकर अपना ATM card ब्लॉक कर सकते हो. इस के सरे स्टेप हमने नीचे दिए है.
- अपने मोबाइल/कंप्यूटर मे axis net बैंकिंग के वेबिस्ते को ओपन करो- retail.axisbank.co.in
- अब अपने यूजर id और पासवर्ड के द्वारा लॉग इन करे.
- अब main dashboard से Debit cards के option पर click करे.
- अब जिस debit card नंबर को आपको ब्लॉक करना है उसे चुनो.
- अब Block this card के option पर click करो और card ब्लॉक करने के वजह को डालो.
- इस प्रकार आपका card ब्लॉक हो चूका है.
सारांश-
आप Axis बैंक के ATM को 3 तरीखे से ब्लॉक कर सकते हो और ये तीनो तरीके बहुत हे आसान है. अगर आपको Axis bank ka ATM card kaise block kare इस पोस्ट से लेकर कोई भी परेशानी हो तो नीचे comment करके ज़रूर पूछे.