सिर्फ 2 मिनट में मोबाइल से डॉक्यूमेंट स्कैन कैसे करें? Mobile se document scan kaise kare हिंदी में पूरी जानकरी

Mobile se document scan kaise kare

मोबाइल फ़ोन से आप किसी भी तरीके के डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते है. गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे एप उपलब्ध है जिसकी मदद से आप यह काम कर सकते है. लेकिन इसको इस्तेमाल कैसे करे और एक अच्छा स्कैन किया हुआ इमेज कैसे बनाए यह सबको पता नहीं होता. आज हम यह लेख में मोबाइल से डॉक्यूमेंट स्कैन कैसे करे यह बताया है. लेख में कुछ फ्री एप के बारे में और इनका उपयोग कर के कैसे अच्छा स्कैन कॉपी बनाए यह आसान शब्दों में अनुक्रम में बताया है.

मोबाइल से डॉक्यूमेंट स्कैन करने के पहले यह ध्यान में रखे –

हम आज कुछ तरीके जानेंगे जिनके मदद से आप अपने फ़ोन से कोई भी डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते है. लेकिन इसके पहले डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है.

  1. जिस दस्तावेज़ का स्कैन आपको करना है वह कागज़ समतल (flat/plain).
  2. स्कैन करते समय अच्छी रोशनी हो. अंधेरी जगह पर या कम रौशनी वाले जगह पर स्कैन न करे.
  3. घर के लाइट बल्ब के प्रकाश में स्कैन न करे. ऐसे करने पर आपके फ़ोन की परछाईं स्कैन करते समय फोटो में आ जाती है और स्कैन में वह जगह पर ब्लैक स्पॉट दीखाता है.
  4. सूर्य प्रकाश की रौशनी में और सफेद पृष्ठभूमि पे ही अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन करे.
  5. फ़ोन के कैमरा को स्कैन करने से पहले साफ करे इससे फोटो भी साफ़ आएगा.

इन सभी चीजों को अगर आपने ध्यान में रखा तो स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट अच्छा आएगा और लिख हुआ टेक्स्ट या फोटो भी अच्छे से दिखेगा.

मोबाइल से डॉक्यूमेंट स्कैन कैसे करें? Mobile se document scan kaise kare?

हम आज दो फ्री ऐप के बारे में जानेंगे और इससे डॉक्यूमेंट स्कैन करने की प्रोसेस सीखेंगे.

A] Adobe Scan की मदद से Mobile se document scan kaise kare?

यह ऐप एडोबी की तरफ से फ्री में उपलब्ध कराया गया है. यह ऐप में किसी भी प्रकार की Ad नहीं हा तो चलाने में भी आसान है. हम एडोबी स्कैन से डॉक्यूमेंट स्कैन कैसे करे इसके बारे में देखते है –

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Adobe Scan को डाउनलोड करे.

    Download Adobe Scan for Android

    Download Adobe Scan for iOS

  2. अब एप को ओपन करे और लॉग इन करे. अगर आपके पास एडोबी का अकाउंट नहीं है तो Signup कर के अकाउंट बना ले.
  3. एप में लॉग इन होने के बाद कुछ परमिशन को allow करे जैसे Files Permission, Camera Permission, Gallery Permission.
  4. अब होम पेज में आपको कैमेर ओपन हुआ होगा दिखाई देगा. अपने डॉक्यूमेंट को सतह पर रखे और जितना भाग आपको स्कैन करना है वह कैमरा में फोकस करे.
  5. एडोबी स्कैन एप अपने आप फोटो को क्लिक करेगा और क्रॉप कर के आपके स्क्रीन पर दिखाएग.
  6. ज़ूम कर के फोटो की क्लैरिटी देखे और स्कैन का भाग पूरा कवर हुआ है या नहीं यह भी देखे.
  7. आगे फोटो को कलर फ़िल्टर अपने हिसाब से चुने.
  8. अब सेव विकल्प को क्लिक कर के फाइल को PDF फाइल में सेव करे.

अगर आपको डॉक्यूमेंट को इमेज फाइल में सेव करना है तो फाइल के विकल्प से “Save as Image” यह विकल्प को चुने.

B] vFalt Scan एप की मदद से Mobile se document scan kaise kare?

यह एक नया एप है जिससे आप बुक या कोई भी डॉक्यूमेंट को किसी भी एंगल से स्कैन करे तो flat समतल स्कैन करता है और स्कैन क्वालिटी भी अच्छी मिलती है.

  1. प्ले स्टोर या App Store से अपने फ़ोन में vFlat App डाउनलोड करे.

    Dowload vFalt Scan for Android

    Download vFlat Scan for iOS

  2. एप को ओपन के के ज़रुरी permission को allow करे.
  3. अब आपके फ़ोन के कैमरा से आपको जो डॉक्यूमेंट का स्कैन करना है उसका फोटो निकाले.
  4. अब vFalt आप खुद से ही फोटो को स्कैन कर के आपको flat scan देगा.
  5. आप स्कैन को PDF में भी सेव कर सकते है और सीधे एप में से भी किसी को WhatsApp पे अन्य जगह पे शेयर कर सकते है.

ज़रूर पढ़े – फोनपे से पैसे कैसे भेजे? Phonepe se paise kaise bheje? [सिर्फ 1 मिनट में]

FAQ on Mobile se document scan kaise kare –

डॉक्यूमेंट को स्कैन कैसे किया जाता है?

अपने फ़ोन के कैमरा से आप डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते है. डॉक्यूमेंट स्कैन करने के कई सारे एप उपलब्ध है लेकिन कुछ ही एप अच्छे है जिसके बारे में हमने लेख में बताया है.

मोबाइल में स्कैन कैसे होता है?

आप कुछ खास एप का उपयोग कर के और अपने फ़ोन के कैमेरा का इस्तेमाल कर के डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते है.

सारांश –

इसी तरह आप आसानी से अपने फ़ोन से ही डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते है और PDF में स्कैन डॉक्यूमेंट को सेव कर सकते है. अगर आपको बैंक कम के लिए स्कैन डॉक्यूमेंट की ज़रूरत है तो आप ऊपर दिए गए Apps की मदद से आसानी से खुद से ही अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते है और PDF को शेयर कर सकते है.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top