कल्याण जनता सहकारी बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे पता करे

Kalyan Janata Sahakari bank ka mini statement kaise pata kare

कल्याण जनता सहकारी बैंक यह एक राष्ट्रीयकृत बैंक है जिसकी शाखाये महाराष्ट्र से ले कर अन्य कई राज्य में है. अगर आपके पास KJSB बैंक अकाउंट है और आपको अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट निकलने है तो यह लेख आपके लिए है. यह लेख में हमने Kalyan Janata Sahakari bank ka mini statement kaise pata kare इसके बारे में अलग अलग तरीके बताए है. यह सभी तरीकों से आप आसानी से अपने फ़ोन या कंप्यूटर में  कल्याण जनता सहकारी बैंक मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते है.

Kalyan Janata Sahakari bank ka mini statement पता करने के लिए किन चीजो की जरूरत है?

  1. रजिस्टर मोबाइल नंबर – बैंक में रजिस्टर किया हुवा मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए और वो नंबर active होना चाहिए ताकी आपको बैंक द्वारा भेजा हुवा SMS मिल सके.
  2. आपके पास इन्टरनेट बैंकिंग का Username और Password होना चाहिए.
  3. कल्याण जनता सहकारी बैंक के मोबाइल बैंकिंग App का Login डिटेल्स आपको पता होना चाहिए.

ऑनलाइन तरीके से Kalyan Janata Sahakari bank ka mini statement kaise pata kare?

मोजुदा समय में ऑनलाइन तरीके से अपने मोबाइल में मिनी स्टेटमेंट पाने के 3 तरीके है और एक तरीका ऑफलाइन है जिसके लिए आपको आपके नजदीकी ATM जाना होगा.

  1. SMS द्वारा.
  2. Mobile App के मदद से.
  3. इन्टरनेट बैंकिंग के सहारे.
  4. एटीएम जाकर.

हम हर एक तरीके को निचे विस्तार में जानेंगे.

तरीका १ – SMS द्वारा Kalyan Janata Sahakari bank ka mini statement kaise pata kare

अगर आपके पास बैंक में रजिस्टर किया हुवा मोबाइल नंबर है तो आप बड़े आसानी से अपने बैंक अकाउंट के आखरी 3 transaction पता कर सकते हो.

block atm by calling and sms

  1. अपने मोबाइल में SMS app को ओपन करे.
  2. अब SMS में लिखना है “LST3“.
  3. अब SMS को यह नंबर पर भेज दे –
    कल्याण जनता सहकारी बैंक मिनी स्टेटमेंट SMS द्वारा जानने के लिए ये नंबर पर मेसेज करे – 9223051595
  4. SMS भेजने के कुछ ही मिनीटो के अंदर आपको बैंक से एक रिप्लाई आएगा.
  5. मेसेज में आपके बैंक अकाउंट के आखरी 3 transaction बताए जायेंगे.

जरुर पढ़े – पोस्ट ऑफिस अकाउंट का बैलेंस कैसे पता करे

तरीका २ – Mobile App से Kalyan Janata Sahakari bank ka mini statement kaise pata kare

अगर आपके पास बैंक में रजिस्टर किया हुवा मोबाइल नंबर नहीं है लेकिन मोबाइल App का एक्सेस है तो आप बड़े आसानी से app के मदद से अपना मिनी स्टेटमेंट पा सकते हो.

एंड्राइड के लिए KJSB App डाउनलोड करे

iOS के लिए KJSB App डाउनलोड करे

  1. अपने मोबाइल में KJSB Mobile App को ओपन करे.
  2. App डाउनलोड होने के बाद App में लॉग इन या फिर रजिस्टर करे.
  3. अब main पेज से Mini Statement के option को चुनो.kjsb app se mini statement option pe click kare
  4. अब नए पेज पर आपको आपके अकाउंट का mini स्टेटमेंट देखने मिलेगा.

तरीका ३ – इन्टरनेट बैंकिंग के सहारे Kalyan Janata Sahakari bank ka mini statement kaise pata kare

  1. अपने कंप्यूटर में KJSB इन्टरनेट बैंकिंग के वेबसाइट को ओपन करे – https://kalyanjanata.in/login_IB
  2. अब अपने Login ID और Password के मदद से अकाउंट में लॉग इन करे.
  3. अब होम स्क्रीन से Account Statement के option पर क्लिक करे.
  4. अब अपने स्टेटमेंट के समय को चुनो और फिर View बटन पर क्लिक करे.
  5. अब आपको स्क्रीन पर आपके KJSB अकाउंट मिनी स्टेटमेंट देखने मिलेगा.

तरीका ४ – एटीएम जा कर Kalyan Janata Sahakari bank ka mini statement kaise pata kare

अगर आपके पास बैंक में रजिस्टर किया हुवा मोबाइल नंबर नहीं है और इन्टरनेट बैंकिंग का भी एक्सेस नहीं है तो आप बैंक एटीएम जा कर अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है.

  1. एटीएम कार्ड के साथ नजदीकी कल्याण जनता सहकारी बैंक के एटीएम में जाये.
  2. एटीएम कार्ड इन्सर्ट करे और स्क्रीन पे अपना पिन दर्ज करे.
  3. स्क्रीन से मिनी स्टेटमेंट विकल्प को चुने.
  4. अब आपके सामने मिनी स्टेटमेंट दिखाया जायेगा. यहाँ से प्रिंट मिनी स्टेटमेंट का विकल्प चुने.
  5. आपका मिनी स्टेटमेंट प्रिंट हो कर मशीन से बहार आएगा इसे आप निकाल ले.

इसी तरह आप आसानी से अपने फ़ोन में, कंप्यूटर में या एटीएम जा कर Kalyan Janata Sahakari bank ka mini statement निकाल सकते है.

सारांश –

यह लेख में हमने ४ आसान तरीकों से Kalyan Janata Sahakari bank ka mini statement kaise pata kare इसके बारे में विस्तार में जाना. अगर आपको लेख में दी गई जनकारी के बारे में कोई भी समस्या है या अपने KJSB अकाउंट के बारे में और कोई भी कठिनाई है तो हमें निचे कमेंट में जरुर बताए.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top