यस बैंक क्रेडिट कार्ड के खाते धारक अब अपना एड्रेस बिन बैंक जाये भी बदल सकते है. यस बैंक ने कही सारी ऑनलाइन सर्विस अपने खाते धारको को दी है ऐसी ही एक ऑनलाइन सर्विस के मदत से आप घर बैठकर अपना बैंक में रजिस्टर पता बदल सकते हो. इस पोस्ट में हम यस बैंक क्रेडिट कार्ड में अपना पता कैसे बदलें (Yes bank me address kaise change kare) इसके बारे में विस्तार में जानेगे.
यस बैंक क्रेडिट कार्ड में अपना पता बदलने के लिए किन चीजो की जरुरत है?
- बैंक में खाते धारक का ईमेल ID रजिस्टर होना चाहिए.
- आपके पास आपके ईमेल ID का एक्सेस होना चाहिए ताकि आप ईमेल ID से बैंक को ईमेल कर सकते हो.
- आपके नए एड्रेस का एड्रेस प्रूफ आपके पास होना चाहिए.
- आपको आपकी पर्सनल डिटेल्स पता होनी चाहिए जैसे की क्रेडिट कार्ड नंबर,कस्टमर नाम, रजिस्टर मोबाइल नंबर.
एक बार आपने सारी जानकारी हासिल करली फिर आप बड़े आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड का पता बदल सकते हो.
यस बैंक क्रेडिट कार्ड में अपना पता कैसे बदलें? | Yes bank me address kaise change kare?
यस बैंक ने अपने खाते धारको को ईमेल सर्विस की नई सेवा दी है जिसके मदत से खाते धारक बैंक में अपना एड्रेस बदलने का ईमेल कर सकते है. आपको सिर्फ एड्रेस बदलने के एक एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक में ईमेल द्वारा भेजना है. निचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करे जिसके मदत से आपके यस बैंक क्रेडिट कार्ड का पता बदल जाएगा.
- स्टेप १- सब से पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल में यस बैंक क्रेडिट कार्ड एड्रेस चंगे करने के PDF फॉर्म को डाउनलोड करे – https://www.yesbank.in/pdf?name=change_of_address_mobile-landline_number_email_id.pdf
- स्टेप २ – अब इस फॉर्म को फिल करे. इस फॉर्म में अपनी सारी जानकारी भरे और अपने नए पते को भी सही से डाले.
- स्टेप ३ – यह फॉर्म को पूरा फिल करने के बाद इस फॉर्म को PDF फाइल फॉर्मेट में सेव करे.
- स्टेप ४ – अब अपने नए एड्रेस के एड्रेस प्रूफ को भी स्कैन करे.
- स्टेप ५ – अब एक नए ईमेल लिखे जिसका शीर्षक/Subject – Address change Request ऐसे लिखो.
- स्टेप ६ – अब एप्लीकेशन फॉर्म और एड्रेस प्रूफ के स्कैन कॉपी को ईमेल मै जोड़े.
- स्टेप ७ – ईमेल में आपका पूरा नाम, बैंक अकाउंट नंबर, और रजिस्टर मोबाइल नंबर भी लिखे.
- स्टेप ८ – अब इस ईमेल को निचे दिए हुए ईमेल ID पर भेज दो – [email protected]
बैंक को ईमेल करने के ७ दिन के अंदर आपका आपका यस बैंक क्रेडिट कार्ड का पता बदल जाएगा.
जरुर पढ़े = यस बैंक में मोबाइल नंबर कैसे बदले?
आप एड्रेस प्रूफ के लिए निचे दिए हुए डॉक्यूमेंट का इस्तमाल कर सकते है | Yes bank credit card me address badalne ke liye document list
- आधार कार्ड.
- NREGA कार्ड.
- पासपोर्ट.
- ड्राइविंग लाइसेंस.
- वोटर ईद कार्ड.
सारांश –
इस लेख में हमने बड़े आसानी से Yes bank me address kaise change kare इसके बारे में जाना. अगर आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल है तो हमे निचे कमेंट करके जरुर पूछे.