एसबीआई का एटिएम कैसे चालू करें? SBI ATM Card ko kaise chalu kare?

SBI ATM Card ko kaise chalu kare

पहले स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने अकाउंट होल्डर को debit card के साथ उसका PIN भी भेजती थी. लेकिन अभी वो सिर्फ debit card भेजती है और आपको उस debit card को activate कर के उसका PIN खुद बनाना पड़ता है. तो इस पोस्ट मे हम SBI ATM Card ko kaise chalu kare? इस के बारे मे सारी जानकारी लेंगे.

SBI एटिएम एक्टिव करने के लिए ज़रूरी चीज़े –

  1. आपके पास एटिएम कार्ड मौजूद होना चाहिए
  2. कार्ड का नंबर आपको पता होना चाहिए.
  3. अकाउंट का नंबर.
  4. ऑनलाइन पिन बनाने के लिए एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग का लॉग इन आपको पता होना चाहिए.
  5. आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास हो और एक्टिव हो.
  6. SMS भेजने के लिए मोबाइल में रीचार्ज होना ज़रूरी है. (ध्यान रखे के अब SMS भेजने के लिए आपको ज्यादा रकम का रीचार्ज करना पड़ेगा. रीचार्ज करते समय उसमे SMS भेजने की सुविधा है या नहीं यह जाँच ले)

यह सभी चीज़े जमा करने के बाद अब आप आसानी से अपने sbi कार्ड को एक्टिवेट कर सकते है.

एसबीआई एटिएम को एक्टिव कैसे करे? SBI ATM Card ko kaise chalu kare? हिंदी में पूरी जानकारी –

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया कई सारे तरीके बताती है जिसके मदद से आप SBI ATM Card ko chalu कर सकते है. अगर आप एक नए Debit card यूजर हो तो आपको उसे कैसे activate करना है वो पता नहीं होगा लेकिन चिंता की कोई बात नहीं, मेयहा पर आपको सारे तरीके आसान भाषा मे बताऊंगा.

SBI ATM को चालू करने के 4 तरीके है –

  1. SMS द्वारा.
  2. SBI debit card एक्टिवेशन नंबर पर कॉल करके.
  3. ATM के मदद से.
  4. इंटरनेट बैंकिंग के मदद से.

हम हर एक तरीकों को विस्तार मे देखेंगे.

Method 1  – इंटरनेट बैंकिंग के मदद से SBI ATM Card ko kaise chalu kare?

अगर आपके पास SBI अकाउंट है और उसमे इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा है तो आप बड़े आसानी से PIN बदल सकते हो. आपको अब एटिएम जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

  • स्टेप 1 – सब से पहले अपने मोबाइल/कंप्यूटर मे SBI के website को ओपन करे.- https://www.onlinesbi.com/
  • स्टेप 2 – अब अपने Username, password और captcha दर्ज करे और Login बटन पे क्लिक करे.
  • स्टेप 3 – अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पे OTP प्राप्त होगा. यह OTP स्क्रीन पे दर्ज करे और लॉग इन कर के.
  • स्टेप 4 – अब मेन मनी से E-services यह ऑप्शन पे क्लिक करे.
  • स्टेप 5 – अब स्क्रीन से ATM Card services यह ऑप्शन पे क्लीक करे.click on atm card services in sbi netbanking (2)
  • स्टेप 6 – अगले स्कीन से ATM Pin Generation यह ऑप्शन पे क्लिक करे.click on atm pin generation option in sbi netbanking
  • स्टेप 7 – अब स्क्रीन पर से वेरिफिकेशन का तरीका चुने – OTP या Profile password. (मैंने यहाँ पर OTP चुना है).
  • स्टेप 8 – अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा वह स्क्रीन पर दर्ज करे.
  • स्टेप 9 – अब अपने अकाउंट नंबर और कार्ड नंबर को चुने.
  • स्टेप 10 – अब PIN सेट करने के लिए अपने पसंद के 2 अंक डाले, और फिर सबमिट बटन पर click करे.enter first two digits of sbi atm card
  • स्टेप 11 – अब अगले स्क्रीन पर आपने सेट किए हुए 2 अंक और आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पे SMS द्वारा आए हुए 2 अंक डाले.

अब ये 4 अंक आपका नया PIN बन गया है.

ज़रूर पढ़े – SBI बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन पत्र.

Method 2 – SMS द्वारा SBI ATM Card ko kaise chalu kare?

सब से जल्द और आसान तरीका जिस के मदद से आप SBI ATM Card ko chalu कर सकते है वो है SMS द्वारा.

  • स्टेप 1 – सब से पहले अपने मेसेज मे जा कर एक मेसेज टाइप करो.
  • स्टेप 2 – यह टाइप करे – PIN <space> Debit card के आखरी 4 अंक <space> अकाउंट नंबर के आखरी 4  अंक.
  • स्टेप 3 – अब अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 567676 इस नंबर पर एक SMS भेज दे.
  • स्टेप 4 – आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक 4 अंक का OTP कोड मिलेगा जो के अगले 24 घंटे के लिए वैध माना जाएगा.
  • स्टेप 5 – अब अपने नजदीकी SBI ATM शाखा मे जाए.
  • स्टेप 6 – ATM मे अपना card डाले और अब स्क्रीन से Enter PIN यह ऑप्शन को चुने.
  • स्टेप 7 –  अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुआ OTP Code यहाँ दर्ज करे.
  • स्टेप 8 – अब menu में से Change PIN यह ऑप्शन चुने.
  • स्टेप 9 – अब अगले स्क्रीन पर अपने पसंद का ४ अंक का कोड दर्ज करे.
  • स्टेप 10 – अगले स्क्रीन पे फिरसे नया पिन दर्ज करे.

इस तरह आपका SBI ATM card activate हो जाएगा.

ज़रूर पढ़े – एसबीआई का CIF नंबर कैसे पता करे?

Method 3  – SBI debit card Activation नंबर पर कॉल करके ATM Card ko kaise chalu kare?

एक और आसान तरीखा जिस के मदद से आप SBI ATM Card ko chalu कर सकते हो.

  • स्टेप 1 – अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 1800112211/18004253800 इन नंबर पर कॉल करे.
  • स्टेप 2 – अब अपना ATM card नंबर और अकाउंट नंबर डाले.
  • स्टेप 3 – आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको 4 अंक का PIN आएगा.
  • स्टेप 4 – अब अपने नजदीकी SBI ATM शाखा मे जाए.
  • स्टेप 5 – ATM मे अपना card डाले और अब स्क्रीन से Enter PIN यह ऑप्शन को चुने.
  • स्टेप 6 –  अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुआ OTP Code यहाँ दर्ज करे.
  • स्टेप 7 – अब menu में से Change PIN यह ऑप्शन चुने.
  • स्टेप 8 – अब अगले स्क्रीन पर अपने पसंद का ४ अंक का कोड दर्ज करे.
  • स्टेप 9 – अगले स्क्रीन पे फिरसे नया पिन दर्ज करे.

इस तरह आपका SBI ATM card activate हो जाएगा और उसे आप ऑनलाइन transaction के लिए इस्तेमाल कर सकते है.

ज़रूर पढ़े – SBI का नया चेक बुक ऑर्डर कैसे करे?

Method 4  – ATM मे जाकर  SBI ATM Card ko kaise chalu kare?

और एक तरीका जिस के मदद से आप SBI ATM card को एक्टिव कर सकते है वो है SBI के ATM मे जा कर.

  • स्टेप 1 – अपने नजदीकी ATM मशीन पे जाए.
  • स्टेप 2 – अगर आप पहली बार अपना ATM card मशीन मे डालेंगे तभी आपको Generate PIN यह ऑप्शन को चुने.
  • स्टेप 3 – अब अपना बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर डाले.
  • स्टेप 4 – आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक PIN आएगा.
  • स्टेप 5 – अब फिरसे अपना कार्ड मशीन में डाले और Enter PIN यह ऑप्शन को चुने.
  • स्टेप 6 –  अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुआ OTP Code यहाँ दर्ज करे.
  • स्टेप 7 – अब menu में से Change PIN यह ऑप्शन चुने.
  • स्टेप 8 – अब अगले स्क्रीन पर अपने पसंद का ४ अंक का कोड दर्ज करे.
  • स्टेप 9 – अगले स्क्रीन पे फिरसे नया पिन दर्ज करे.

ज़रूर पढ़े – SBI ATM ब्लॉक कैसे करे सर्फ 1 मिनट में?

ऑनलाइन transaction के लिए SBI Debit card को कैसे enable करे?

एक बार आपने अपना ATM को चालू कर दिया फिर आपको उसे ऑनलाइन transaction के लिए activate कराना होगा ताकी आप e-commerce website जैसे की Amazon, Flipkart पर शॉपिंग कर सकते है. अगर आपको ऑनलाइन transaction के लिए SBI Debit card को activate तो इस पोस्ट को ज़रूर पढ़े- ऑनलाइन लेनदेन के लिए एसबीआई डेबिट कार्ड कैसे सक्रिय करें?

सारांश-

हमने इस पोस्ट मे 4 आसान तरीके देखे है जिसके मदद से आप SBI debit card को activate कर सकते है. यह 4 method बहुत हे आसान है और आप घर भैठे इस है कर सकते है. अगर आपको SBI ATM Card ko kaise chalu kare इस पोस्ट से लेकर कोई भी परेशानी है तो नीचे comment कर के ज़रूर पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top